नेपाल स्थित दुनिया की दसवीं सबसे ऊंची चोटी अन्नपूर्णा पर चढ़ाई के दौरान एक हादसा हो गया है । जानकारी के अनुसार भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू सोमवार को लापता हो गया। वह कैंप 3 के पास से लापता हुआ। इस अभियान से जुड़े अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

राजस्थान के पर्वतारोही अनुराग मालू लापता

सेवन समिट ट्रेक्स के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने मीडिया रिर्पोट्स में जानकारी दी कि राजस्थान के किशनगढ़ के अनुराग मालू (कैंप 3 से उतरते समय लगभग 6,000 मीटर नीचे गिरने के बाद लापता हो गए हैं । लापता पर्वतारोही की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है ।

पर्वतारोही बछेंद्री पाल से लिया था मालू ने मार्गदर्शन

बताया जा रहा है कि अनुराग मालू ने पिछले साल ही माउंट अमा डबलाम पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी और माउंट एवरेस्ट, अन्नपूर्णा और ल्होत्से पर चढ़ने की योजना बना रहे थे। मालू को पहले आरईएक्स कर्मवीर चक्र से सम्मानित किया गया था और वह भारत से 2041 अंटार्कटिक यूथ एंबेसडर बने थे। मालू ने पर्वतारोहण के लिए प्रसिद्ध पर्वतारोही बछेंद्री पाल का मार्गदर्शन और परामर्श लिया। वहीं अब वो नेपाल स्थित दुनिया की दसवीं सबसे ऊंची चोटी अन्नपूर्णा पर चढ़ाई के दौरान लापता हो गए हैं। उनकी खोजबीन जारी है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top