बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी की शहीद कपूर काफी समय से अपनी वेब सीरीज फ़र्ज़ी के लिए सुर्ख़ियों में बने हुए थे। अभिनेता ने इस सीरीज से OTT प्लेटफार्म में डेब्यू किया था। लोगों को शाहिद की यह सीरीज काफी पसंद आई है। अब शाहिद की एक फिल्म आने वाली है। शाहिद के साथ इस फिल्म में कृति सेनन नजर आएगी। इस फिल्म का पहला पोस्टर मेकर्स द्वारा रिलीज़ किया जा चुका है। बता दें की इस फिल्म से शाहिद और कृति पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे।

फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़

शाहिद और कृति सेनन की फिल्म का पहला पोस्टर मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें दोनों ही एक्टर्स एक दूसरे में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं। पोस्टर से ही दोनों की केमिस्ट्री साफ़ तौर पर दिखाई दे रही है। पोस्टर में शाहिद बाइक पर बैठे हुए है। शाहिद के साथ कृति भी बाइक पर है। दोनों ही रोमांटिक अंदाज़ में दिख रहे हैं। फिल्म के पोस्टर के ऊपर लिखा है “एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी” हालांकि फिल्म का नाम अभी तक मेकर्स द्वारा तय नहीं किया गया है।

जानें कब होगी फिल्म रिलीज़

शाहिद और कृति के फैंस दोनों को एक साथ इस मूवी में देखने के लिए काफी उत्सुक है। फिल्म इस साल अक्टूबर में रिलीज़ हो जाएगी। फिल्म की कहानी को लेकर काफी खबरें उड़ रही है। जिसमें कहा जा रहा है की इस फिल्म में कृति एक रोबोट की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। तो वहीं शाहिद एक वैज्ञानिक बने है। शाहिद को इस फिल्म में रोबोट यानी की कृति से प्यार हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर धर्मेंद्र भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

शाहिद मूवी फ्रंट

शाहिद की कृति के साथ इस फिल्म के अलावा भी कई प्रोजेक्ट हैं। जिसमें से एक है अली अब्बास जफ़र के डायरेक्शन में बनाई जाने वाली एक्शन फिल्म ब्लडी डैडी। ब्लडी डैडी 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘निट ब्लैंच’ (स्लीपलेस नाइट) की ऑफिशियल अडैप्शन है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top