पिथौरागढ़ जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। भारतीय सीमा से लगे झूलाघाट से बझा॑ग में विषुपति का पर्व मानाने भारत से अपने घर नेपाल वापस लौट रहे छह नेपाली नागरिकों की जीप दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के दौरान जीप में बैठे पांच लोगों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।

हादसे में छह नेपाली नागरिकों की मौत

बता दें हादसा मंगलवार देर रात 11:30 बजे के आसपास झौलेक मोड़ के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जीप 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मृतकों की पहचान नाबू बोरा (60) केदारस्यू गांव पालिका, नरे बोहरा (42), गौरख बोरा (35), मान बहादुर धामी(45), बिरख धामी(45), बुरे धामी(45) के रूप में हुई।

जीप चालक की खोज जारी

हालांकि चालक अभी लापता बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग भारत में मजदूरी करते थे और विषुपति का पर्व मानाने के लिए अपने घर लौट रहे थे। सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह जब हादसे की सूचना जिला पुलिस को मिली तो सभी के शव को खाई से बाहर निकाला गया।





1 comments:

  1. 6 NEPALI MADARCHODS KILLED IN 1 DAY !

    THAT IS THE WORTH OF THE NEPALI RAAANDS - RANA/THAPA/ GOOROOONG/RAI............

    SITA WAS ALSO A NEPALEE RANDIII !

    RAMA WAS A MADARCHOD BORN OF A GANDOOO AT AGE 60000 !

    Y DID HIS FATHER GET HIS SON MARRIED TO A NEPALEEE RANDII

    TO RUIN HIM !

    KAUSHALYA WAS ALSO A RANDI !

    AND THERE ARE 1 CRORE NEPALI MADARCHODS IN INDIA AND 10% IN PAHADISTAN AND PAHADISTAN GIVES THEM QUOTAS AS OBC !

    AND THE INDIAN VANAR SENA HAS A BATTALLION OFNEPALI MADARCHODS ! dindooohindoo

    WHICH IS Y HINDOOSTHAN GANDOOSTHAN IS DOOMED !

    AND 4 OF THE DEAD NEPALEE MADARHODS ARE "DHAMIS"

    ReplyDelete

See More

 
Top