आज से चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। सीएम धामी ने ऋषिकेश से चारधाम यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने यहां से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

चारधाम यात्रा का हुआ आगाज

चारधाम यात्रा 22 से गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू होगी। लेकिन आज इस यात्रा का आगाज हो गया है। आज ऋषिकेश से यात्रियों को लेकर बसें चारधाम यात्रा के लिए निकल गई हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऋषिकेश चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव है। हर साल रोजाना हजारों की संख्या में तीर्थयात्री यहीं से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं।

कल खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

कल गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जिसके साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। आज अपने मायके से मां गंगा की डोली की विदाई होगी। जिसके बाद कल गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके साथ ही कल ही अक्षय तृतीया के अवसर पर यमनोत्री धाम के कपाट भी खुलेंगे।

भगवान केदारनाथ की डोली धाम के लिए हुई रवाना

आज सुबह नौ बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली अपने धाम के लिए रवाना हुई। भगवान केदरनाथ ने पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान होकर अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। 





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top