चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। हादसे में पांच घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
पांच घायल, दो की हालत गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक कार उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। कार में पांच लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से सीएचसी खाड़ी ले जाया गया। हादसे में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए एम्स रेफर कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक घायलों के पहचान लक्ष्मी प्रसाद पुत्र देवेश्वर, अनीता पुत्री देवेश्वर, रुद्र देवी पत्नी कशी राम,केदार दत्त पुत्र मोहन मिश्रा, सुलोचना देवी पत्नी मोहन मिश्रा के रूप में हुई है।
0 comments:
Post a Comment