देहरादून के कालसी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।
दर्दनाक हादसे में तीन की मौके पर मौत
बता दें हादसा देहरादून के कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया मोटर मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से हुआ। जानकारी के मुताबिक कार में चार लोग सवार थे। इसमें से तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक घायल बताया जा रहा है। हादसा रात 11:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
गाडी में दिल्ली और गाजियाबाद के लोग थे शामिल
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों और घायल को खाई से निकालने का काम में जुट गई। सभी घायल और मृतक दिल्ली और गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान ऋषभ जैन(27) गाजियाबाद (27), सूरज कश्यप(27) गाजियाबाद, गुड़िया(40) दिल्ली के रूप में हुई। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान ज्ञानेंद्र सैनी(48) गाजियाबाद के रूप में हुई है ।
0 comments:
Post a Comment