पौडी जनपद के विभिन्न इलाकों में इन दिनों गुलदार का खौफ बना हुआ है। ताजा मामला भरसार वानिकी विश्वविद्यालय से सामने आया है। जहां बीते देर रात एक गुलदार विवि के परिसर में दिखाई दिया। जिसका वीडियो कार से जा रहे विवि के शिक्षकों द्वारा बनाया गया है।

छात्रों से सतर्क रहने की अपील

गुलदार की धमक से लोग खौफजदा है। जबकि पूर्व में भी गुलदार कई क्षेत्रों में दिखाई दिया है। विश्वविद्यालय परिसर में गुलदार दिखाई देने पर टीचरों ने छात्रों को सतर्क रहने को कहा है। इससे पूर्व भी श्रीनगर में कई इलाकों में गुलदार दिखाई पड़ने की सूचना विभाग को मिली थी। वहीं वीडियो में गुलदार आराम से चहलकदमी करने के बाद झाड़ियों में जाता दिख रहा है। जिससे साफ है कि गुलदार की धमक क्षेत्र में बनी हुई है.

लोगों से अकेले बाहर ना निकलने की अपील

भरसार वानिकी विश्वविद्यालय के परिसर में गुलदार दिखाई देने के बाद से ही लोगों को सतर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही गुलदार की धमक को देखते हुए लोगों को अकेले बाहर ना निकल की हिदायत दी जा रही है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top