उत्तराखंड की लोकभाषा कुमाउंनी में भ्रष्टाचार के ऊपर एक वीडियो गीत  ‘‘नकर-नकर भ्रष्टाचार, सख्त हैरे यो सरकार’’ आप सभी के लिए तैयार है । इस गीत को लेकर आए हैं गीतकार एवं गायक भूपेन्द्र बसेड़ा । जिसका आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विमोचन किया।

सीएम धामी ने की गीत की सराहना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस गीत के माध्यम से सरकार द्वारा सुशासन की दिशा में किये जा रहे कार्यों को दिखाने का शानदार प्रयास किया गया है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों पर की जा रही कारवाई के प्रति जन जागरूकता फैलाने का अच्छा प्रयास गीत के माध्यम से किया गया है।

जीरो टॉलरेंस की नीति को प्रदर्शित करता गीत

इस गीत में सरकार द्वारा भ्रष्टाचार और नकल के विरूद्ध अपनाये जा रहे सख्त रूख एवं जीरो टॉलरेंस की नीति को प्रदर्शित किया गया है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों पर की जा रही कारवाई को बताने का कार्य इस गीत में बेहतरीन ढंग से बताया गया है ।

क्षेत्रीय मिश्रित भाषा में तैयार है गीत

यह गीत गीतकार एवं गायक भूपेन्द्र बसेड़ा द्वारा क्षेत्रीय मिश्रित भाषा का उपयोग कर तैयार किया गया है। इस वीडियो गीत में मुख्य किरदार ओम तरोनी तथा उर्वशी शाह ने निभाया है और संगीत विक्की जुयाल द्वारा दिया गया है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top