प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पड़ोसी को फंसाने के लिए पीएम को धमकी
कोच्चि सिटी कमिश्नर के सेतु रमन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जेवियर को शनिवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने पड़ोसी को फंसाना चाहता था, इसलिए उसने पीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। रमन ने कहा कि आरोपी को फॉरेंसिक की मदद से ढूंढा गया है। पड़ोसी को फंसाने की वजह निजी दुश्मनी है।
बता दे कि 17 अप्रैल को पीएम मोदी को धमकी भरा पत्र मिला था जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
THAT IS Y I SAY THAT INDIANS ARE LIMPET LIMPDICK COWARD HINDOO MADARCHODS !
ReplyDeleteNAMARDS !
NIPUNSAKS!
IS THIS THE WAY TO KILL CHAIWALA ?
THIS IS WHAT HAPPENS WHEN U PRAY TO MONKEYS !