कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। इस बार उनका एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बीच सड़क पर ठेकेदार की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको लोग हमेशा की तरह खूब सराह रहे हैं।

बीच सड़क कमिश्नर दीपक रावत ने लगा दी ठेकेदार की क्लास

कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत बेहद ही चर्चित आईएएस अधिकारियों में से एक हैं। अक्सर वो अपने दंबग अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में दीपक रावत का एक विडियो सोशल मिडिया पर वयरल हो रहा है। जिसमें वो बीच सड़क पर ठेकेदार की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।

नैनीताल-अल्मोड़ा हाइवे का काम पूरा ना होने पर जताई नाराजगी

कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत अचानक नैनीताल-अल्मोड़ा हाइवे पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने हाइवे के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस बीच काम में देरी होने पर उन्होंने ठेकेदार की क्लास लगा दी।

उन्होंने ठेकेदार को जल्द से जल्द काम पूरा करने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अगर ठेकेदार दिए गए समय पर काम पूरा नहीं करता है तो उसका टरमिनेशन लेटर तैयार किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदार को काम के मुताबिक मजदूर लगाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने वापसी में काम को चेक करने के लिए भी कहा।

सोशल मिडिया पर कुमांऊ कमिश्नर रहते हैं सक्रिय

दीपक रावत सोशल मिडिया पर सक्रिय रहते हैं। अक्सर वो अपने विडियोस लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। उनकी फेसबुक पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। यूट्यूब पर उनके 4.26 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

जबकि 46 हजार से ज्यादा लोग ट्विटर पर उनको फॉलो करते हैं। दीपक रावत उत्तराखंड में ही पले-बढ़े हैं। वह अब लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top