लक्ष्मणझूला- नीलकंठ मोटर मार्ग स्थित गरुड़चट्टी के पास संचालित हो रहे अंग्रेजी शराब का ठेका बंद कराने के लिए संतों ने मोर्चा खोल दिया है। संत समाज के साथ साथ स्थानीय लोगों ने ठेके के धरना प्रदर्शन कर सांकेतिक जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गंगा किनारे शराब की बिक्री पर संतो का आक्रोश
बता दें रविवार को विरक्त वैष्णव मंडल अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर दयाराम दास के नेतृत्व में संत समाज और यमकेश्वर ब्लॉक के ग्रामीणों ने ठेके के बाहर एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। आक्रोश जताते हुए संत, महंत और ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
इस दौरान संत, महंतों और ग्रामीणों ने ठेके के बाहर आधे घंटे तक सांकेतिक जाम लगाया। जाम को हटाने के लिए प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। मौके पर एसडीएम यमकेश्वर आकाश जोशी ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों की समस्या सुन एक हफ्ते में हल निकालने का मौखिक आश्वासन दिया। संतों ने चेतावनी देते हुए कहा की एक हफ्ते के भीतर ठेका बंद नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अनुमति ना होने के बाद भी शराब की बिक्री पर उठाए सवाल
जानकारी के मुताबिक महामंडलेश्वर दयाराम दास ने कहा कि प्रशासन ने जहां शराब का ठेका खुलवाया है वहां पर धार्मिक स्थल है। गरुड़ मंदिर से करीब 100 मीटर कि दूरी पर गंगा की तलहटी पर शराब की बिक्री हो रही है। इस मार्ग पर रोजाना श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। इसके अलावा दस्तावेजों पर भी ठेके की अनुमति यहां नहीं है। बावजूद इसके ठेका संचालित किया जा रहा है।
संतों ने कहा की शासन प्रशासन धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा है। शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन भेज चुके हैं। बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
WHAT IS THE MADARCHOD GANGA ?
ReplyDeletehttps://www.planetcustodian.com/over-50-scary-images-depicting-filth-of-varanasi-and-river-ganges-that-went-viral-in-china/8134/
HINDOOISM = SATANISM