हॉलीवुड का सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय फैशन शो यानी की मेट गाला(Met gala) का आयोजन होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी ये शो एक मई से शुरू होगा। हर साल कई कलाकार अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के मेट गाला में अलिया भट्ट भी शामिल होंगी। अलैया भट्ट मेट गाला में डेब्यू करने जा रही है।

इस डिजाइनर के कपड़ों में बिखेरेंगी जलवा

हर साल मई के महीने में फैशन,फिल्म, टेलीविजन,संगीत, खेल आदि से जुड़े लोग इस इवेंट का हिस्सा बनते हैं। इस लिस्ट में अब आलिया का भी नाम शामिल है। आलिया भट्ट इस बार के मेट गाला इवेंट में शामिल होंगी। इस मौके पर वो मशहूर फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग का ऑउटफिट पहनकर जाएगी। इससे पहले भी वो प्रबल की डिज़ाइन की गई ड्रेस पहन चुकी है। इस खबर से आलिया के फैंस बेहद खुश है।

क्या है मेट गाला ?

मेट गाला एक चैरिटेबल फैशन शो है। ये हर साल न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित कराया जाता है। मेट गाला दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय फैशन कार्यक्रम है। आलिया से पहले इस इवेंट में भारत से दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा डेब्यू कर चुकी है। ये इवेंट हर साल मई महीने के पहले सोमवार को होता है।

इसी साल हॉलीवुड में भी करेंगी डेब्यू

आलिया भट्ट हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। वो ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ 11 से हॉलीवुड फिल्मों में एंट्री मारेंगी। ये एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 11 अगस्त को इसी साल रिलीज़ होगी। इस फिल्म में आलिया के साथ हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट और अभिनेता जैमी डोर्नन भी शामिल है। फिल्म का निर्देशन टॉम हार्पर द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नज़र आएंगी।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top