चमोली के नंदप्रयाग में नंदानगर मोटर मार्ग पर चार दुकानों में भीषण आग लग गई। इस आग में दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

चार दुकानों में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप

नंदप्रयाग में नंदानगर मोटर मार्ग पर चार दुकानों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकानों में आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि दुकान में रखे रसोई गैस सिलिंडर से आग लगी है।

रास्ते से गुजर रहे 108 के चालक ने दी आग की सूचना

आग लगने की सूचना नंदानगर मोटर मार्ग पर सबसे पहले गुजरी 108 वाहन के चालक ने दी। दुकानों में आग लगी देखने के बाद 108 वाहन चालक ने आस-पास के लोगों को दी। जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस थाना और फायर सर्विस को दी गई।

सूचना मिलने के बाद गोपेश्वर से फायर सर्विस का वाहन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रभावित दुकानदारों से बात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

गुरूवार तड़के चार बजे लगी आग

सबसे पहले गुरूवार को सुबह करीब चार बजे वहां से गुजर रही 108 वाहन के चालक ने दुकानों में आग लगी देखी। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गई। सूचना मिलेन के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई।

आग को लोगों ने बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद फायर सर्विस मौके पर पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकानें जलकर राख हो गई थी।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top