हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते माह लापता हुए एक फैक्ट्री के कर्मचारी की मौत का खुलासा मंगलवार को हरिद्वार पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की अवैध संबंधों के चलते मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। जिसके बाद शव को नहर में फेंक दिया।

ऐसे दिया था घटना को अंजाम

घटना 11 मार्च की है। पति ने आरोपी पत्नी को उसके प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ लिया था। जिसके चलते आरोपी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा। बता दें आरोपी पत्नी ने पति को पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र में ले जाकर खूब शराब पिलाई। उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर मृतक का शव नहर में फेंक दिया।

मृतक के पिता ने लिखवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस ने सहारनपुर के ग्राम शिमलाना स्थित नहर से कर्मचारी का शव बरामद किया था। एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए कहा की 11 मार्च को कर्मचारी हेमेंद्र सिंह ग्राम धनोरा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी काला गेट सिडकुल लापता हो गया था। मृतक के पिता मोहरपाल की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

एसएसपी अजय सिंह ने बताया की कॉल डिटेल खंगालने के बाद मामले की परत खुली। हेमेंद्र ने आरोपी पत्नी और उसके पति को मिलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे रस्ते से हटाने की प्लानिंग की। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top