कोरोना के बढ़ते केस एक बार फिर देश भर में चिंता बढ़ाने लगे हैं। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सभी को सतर्क रहने को कहा।

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में मंडाविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। हमें भ्रम से बचना होगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच और जीनोम सीवेंक्सिंग बढ़ानी होगी। इससे पहले बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के पांच हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि गुरुवार को कोरोना के पांच हजार से ज्यादा केस आए थे। जो छह महीने में सबसे ज्यादा हैं।

10 और 11 अप्रैल को की जाएगी मॉक ड्रिल

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संवाद किया। जिसमें राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों द्वारा देश के स्तर पर कोई SOP जारी करने का अनुरोध किया गया। ताकि समय रहते कोरोना के संक्रमण को रोका जाए।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन किया कि वो अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें।

new wave of Coronaइसके साथ ही उन्होंने 10 और 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल कराने की बात कही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को भी अस्पतालों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं।

24 घंटे में देशभर मे सामने आए 6050 मामले

देशभर में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में देश में 6050 मामले सामने आए हैं। ये बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है।

इससे पहले देश में गुरुवार को 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। इस से पहले सितंबर 2022 को देश में 5,383 सामने आए थे। देश में एक बार फिर कोविड के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ने लगी है।





1 comments:

  1. WHAT IS THE TEST RATIO AND POSITIVITY RATIO ? dindooohindoo

    THE VAXES HAVE WORN OUT AND THE BOOSTERS IS ALSO USELESS

    NOW COVID PART 2 WILL START !

    ONLY DESTRUCTION OF HINDOOSTHAN IS CERTAIN !

    HINDOOS ARE WEASEL GANDOOS MADARCHODS WITH NO IMMUNITY ND NO STRENGTH AND VIRILITY .

    A BURDEN !

    THEY HAVE TO BE EXTERMINATED BY NATURE OR DEFAULT !

    ReplyDelete

See More

 
Top