सलमान खान आज कल सुर्ख़ियों में बने हुए है। कुछ ही दिन पहले सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज़ हुई थी। फिल्म को सोशल मीडिया में मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है। तो वहीं बॉक्स ऑफिस में फिल्म का कलेक्शन अच्छा चल रहा है।

फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता दुबई गए है। जहां से उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्हीं में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस वीडियो में सलमान को शादी के लिए फैन द्वारा प्रोपोज़ किया जा रहा है।

अभिनेता की फैन ने किया प्रोपोज़

दरअसल दुबई में सलमान फिल्म के प्रमोशन के लिए गए है। जहां अभिनेता ने फैंस के लिए लाइव इवेंट रखा। इसी इवेंट में एक फीमेल फैन सलमान को प्रोपोज़ कर रही है। जिसकी वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में सलमान स्टेज पर चल रहे है। इसके साथ ही वो फैंस के साथ फोटो भी खिच रहे हैं।

इसी दौरान एक फीमेल फैन ने चिल्लाते हुए सलमान को कहा की “सलमान मुझसे शादी कर लो”। जिसपर सलमान ने ऑडियंस में बैठे एक शख्श की ओर देखते हुए कहा की मैं इससे करा देता हूं आपकी शादी।   

शादी ना करने की मिली सलाह

इसके बाद ऑडियंस में मौजूद उनकी एक और फैन ने चिल्लाते हुए सलमान को शादी ना करने की सलाह दे डाली। फीमेल फैन ने कहा की शादी नहीं करना, कभी मत करना सलमान। इस पर सलमान ने भी हामी भरते हुए कहा नहीं करनी, कभी भी नहीं करनी।

टाइगर 3 में आएंगे नज़र

सलमान किसी की भाई किसी की जान फिल्म के बाद अब टाइगर थ्री में नज़र आएंगे। फिल्म में अभिनेता के साथ कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म के दोनो ही पार्ट को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था। अब फैंस सलमान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top