वीकेंड पर पर्यटक उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का रूख करते हैं। मसूरी, ऋषिकेश, नैनीताल और देहरादून सैलानियों से खचाखच भरा रहता है। जिस से अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है। अगर आप भी वीकेंड पर ऋषिकेश आने का सोच रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान जरूर पढ़ लें। वरना आप को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
वीकेंड पर ऋषिकेश में बाहरी राज्यों के वाहनों की एंट्री बैन
पुलिस अब चारधाम यात्रा का अभ्यास फेल होने के बाद पुलिस अब वैकल्पिक यातायात प्लान लागू करने जा रही है। इसके लिए बैठक की गई थी। बैठक में फैसला लिया गया है कि ऋषिकेश में अब बाहरी राज्यों के वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
ऐसा रहेगा नया ट्रैफिक प्लान
मिली जानकारी के मुताबिक वीकेंड पर बाहरी राज्यों के वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश की ओर आने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों को शुक्रवार दोपहर से नेपाली फार्म से भानियावाला वाया रानीपोखरी, नटराज चौक होते हुए भद्रकाली की ओर भेजा जाएगा।
जबकि ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग और नीलकंठ लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग से वापसी करने वाले वाहनों को गरुड़चट्टी से चीला बैराज होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। वनवे यात्रा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए हरिद्वार से आने वाले वाहनों को चीला बैराज रोड पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालन के लिए नोडल अधिकारी किए जाएंगे तैनात
यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालन के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे। नोडल अधिकारी के तौर पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय और नोडल अधिकारी सीओ यातायात नरेंद्रनगर एसपी बलूनी को ऋषिकेश तैनात किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक वो चारधाम यात्रा और कांवड़ यात्रा में ऋषिकेश में ही प्रवास करेंगे। इसके साथ ही ऋषिकेश में यातायात निरीक्षक हितेश कुमार को तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक यातायात उप निरीक्षक को साथ ही 100 पीआरडी जवान भी तैनात किए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment