टिहरी में महिला कांस्टेबल से छेड़खानी मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई है। बता दें महिला कांस्टेबल ने थाने के दरोगा पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस मामले में शासन ने जांच के आदेश जारी किए थे।

आरोपों की पुष्टि के बाद दरोगा को किया निलंबित

जानकारी के मुताबिक सीबीसीआईडी के एसपी लोकजीत सिंह ने बताया कि जनवरी में टिहरी जनपद कि महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। जिसके बाद आईजी गढ़वाल करमन सिंह नगन्याल ने बीते फरवरी में दरोगा के खिलाफ जांच बैठाते हुए हरिद्वार संबद्ध कर दिया था। सीओ चंबा की जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद दरोगा का निलंबित कर मुकदमा दर्ज किया गया था।

शासन ने सीबीसीआईडी को सौंपी जांच

जानकारी के मुताबिक एसपी का कहना हैं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी है। निरीक्षक उर्मिला बडोला इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान ही जो तथ्य सामने आएंगे आगे की कार्रवाई उसी आधार पर की जाएगी।





2 comments:

  1. 1 PAHADI RANDI PANDOO CHAMMIYA

    AND ANOTHER PAHADI LIMPDICK MADARCHOD !

    WHAT TO DO WITH THESE PAHADI LIMPDICK HINDOO MADARCHODS ?

    ReplyDelete
  2. WHY NOT STATE THE NAMES ?

    BEESHT /RAWAT/NEGI/KIMOTHI/DHOBAL/ANSWAL KI RANDI ?

    WHY NOT RAPE THE WIVES OF LIMPDICK GS BEESHT/YOGESH DUTT/AK JOSHI/ RAKESH KUMAR/RK JYARA ,BHATT OF THE MADARCHOD UTTARAKHAND POLICE ?

    RAJPUTS /PAHADIS/JATS.BEEHAREES R LIMPDICKS ! FACE REALITY !

    WHAT DO THEIR WOMEN DO ? ONLY LOOK FOR DILDOS,CUCUMBERS AND DICK !

    THAT IS THE TRUTH !

    THAT IS Y HINDOO ACTRESSES MARRY MUSLIM STARS AND THAT IS ALSO Y HINDOO WOMEN MARRIED THE MUGHALS !

    ReplyDelete

See More

 
Top