आईपीएल 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा नज़र आ सकता है।

दोनों ही टीम अपना पिछले मैच हार गई थी। जहा चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स ने 32 रनों से मात दी तो वहीं पंजाब 56 रनों से लखनऊ सुपर जाएंट्स से हार गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीम जीत के जज्बें के साथ मैदान में उतरेगी।

मैदान में स्पिन गेंदबाजी का दबदबा

पंजाब के बल्लेबाजों का आज चेन्नई में टेस्ट होगा। इस मैदान में स्पिनरों का बोल बाला रहता है। अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पंजाब के बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में फंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ेगे। मैदान स्पिन फ्रैंडली होने के कारण यहा पर धोनी की टीम के रिकॉर्ड शानदार है।

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद होता है। पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 163 रनों का है। ज्यादातर यहां पहले बालेबाजी करने वाली टीम मुकाबला जीती है। 

पंजाब का प्रदर्शन निराशाजनक

पंजाब का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं रहा है। कप्तान शिखर धवन चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन शिखर की टीम में वापसी के बाद भी पंजाब अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। धवन, प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे टीम के लिए रन जोड़ने में असफल रहे।

धवन के ना होने पर  टीम की कप्तानी करने वाले सैम करन ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ गेंदबाज भी बल्लेबाजों पर दवाब नहीं बना पा रहे है।  लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा ने खूब रन लुटाए थे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

CSK: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना।

PBKS: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top