भारत–चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख के सब सेक्टर आज उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया। जानकारी के मुताबिक विकासनगर के एसडीएम विनोद कुमार को जब शहीद की शहादत की जानकारी मिली तो वो उनके परिजनों से मुलाकात के लिए पहुंचे।

एसडीएम ने बताया की शहीद जवान असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात था। जानकारी के मुताबिक शहीद कमांडेंट टीकम सिंह नेगी स्पेशल मिशन पर थे। शहीद का पार्थिव शरीर आज यानी की मंगलवार को देहरादून पहुंचेगा।

शहीद के परिवार में छाया मातम

शहीद टीकम सिंह वर्तमान में राजावाला सहसपुर देहरादून में रहते हैं। शहीद के पिता आरएस नेगी भी सेवानिर्वित सूबेदार मेजर हैं। शहीद के परिवार को खबर दे दी गई है। जिसके बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बता दें शहीद टीकम सिंह नेगी 2011 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। शहीद टीकम सिंह नेगी का विवाह 2018 में टिहरी के चम्बा स्थित ग्राम बादशाहीठौर में हुआ था। बता दें शहीद का तीन साल का बेटा भी है।

12 बजे तक देहरादून पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर

मिली जानकारी के मुताबिक टीकम की यूनिट दस दिनों के लिए किसी स्पेशल मिशन पर इंडो चाइना बाॅर्डर पर तैनात थी। जिस दौरान उनकी शहादत हो गई है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि अभी शहादत के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। शहीद टीकम सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को दिन में 12 बजे आएगा। जिसके बाद शहीद को सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी।





1 comments:

  1. TEEKAM SINGH KO BOLIYE KI UTTARAHAND KI GANDOO PANDOO POLICE MAIN TOILET SAAF KARO AND NOTE CHAPO !

    PAHADI BABA CANNOT FIGHT THE MONGOL PLA !

    LIKE RAAANDS LIKE GS BEEESHT/ YOGESH DUTT. AK JOSHI/ ANSWAL/
    RS RANA/ NARENDRA AHLWAT/RAKESH KUMAR - HE SHOULD HAVE BECOME A PANDOO GANDOO THULLA ! dindooohindoo




    ReplyDelete

See More

 
Top