बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला था। जिसमें RCB को आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल के 24 वें मैच में चेन्नई ने 226 रन बनाए। जिसके जवाब में RCB केवल 218 रन ही बना पाई और ये मुकाबला हार गई। मैच के बाद RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा।
Virat Kohli ने मैच के दौरान की बड़ी गलती
दिग्गज बल्लेबाज विराट को RCBvsCSK मैच के बीच आईपीएल आचार संहिंता का उल्लंघन करते हुए देखा गया। जिसके बाद मैच रेफरी ने उनपर जुर्माना लगा दिया। मैच के दौरान CSK के शिवम दुबे का विकेट गिरना पर विराट ने बड़े ही आक्रामक तरीके से जश्न मनाया। इसी जश्न को देखते हुए मैच रेफरी ने उनपर जुर्माना ठोक दिया। इसपर कोहली ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है।
विराट ने मानी अपनी गलती
विराट को उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा। आचार संहिंता आर्टिकल 2.2 के लेवल वन के अंतर्गत विराट दोषी पाए गए। जिसके बाद उन्होंने अपना अपराध क़ुबूल भी कर लिया है। मैच के दौरान उन्होंने माना की शिवम् दुबे का विकेट गिरने पर वो आक्रामक तरीके से जश्न मन रहे थे।
नहीं चला विराट का जादू
RCB और CSK के बीच मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का लक्ष्य बैंगलोर के सामने रखा। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की तरफ से विराट ओपनिंग करने आए। लेकिन मात्र छह रन बनाकर आउट हो गए। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को विराट अच्छि शुरुआत नहीं दे पाए। आकाश सिंह की गेंद पर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए। पिछले मैचों में कोहली का शानदार प्रदर्शन रहा। लेकिन कल के मैच में विराट अपना जादू नहीं चला पाए।
आठ रनों से हारा RCB
RCB लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी। जहां बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 62 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 76 रन बनाए। फिर भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। बैंगलोर को हरा कर चेन्नई पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर चली गई। वहीं RCB सातवे स्थान पर पहुंच गई है।
0 comments:
Post a Comment