चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए उत्तराखंड सरकार ने नौ अलग-अलग भाषाओं में SOP जारी की है। यानी अब अपनी स्थानीय भाषा में यात्री SOP को समझ पाएंगे। जिससे उन्हें आसानी होगी।

चारधाम यात्रा के लिए नौ अलग-अलग भाषाओं में जारी हुई SOP

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पहल की है। सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए नौ अलग-अलग भाषाओं में SOP जारी की है।

इस पहल से यात्रियों को SOP को समझने में आसानी होगी। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को अब अपनी स्थानीय भाषा में यात्रा से संबंधित जानकारी मिल सकेगी।

इन नौ भाषाओं में जारी की गई है एसओपी

चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के के साथ ही हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर देश के विभिन्न राज्यों से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नौ भाषाओं में यात्रा को लेकर दिशा निर्देश की नई एसओपी जारी की है। इसमें बंगाली, पंजाबी, गुजराती, मलयालम, तेलगू, तमिल, उड़िया, कन्नड़ और मराठी भाषा में एसओपी जारी की गई है।

स्थानीय भाषा में SOP जारी होने से यात्रियों को होगी सुविधा

चारधाम यात्रा में देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। कई लोग इसमें केवल अपनी स्थानीय भाषा को ही समझते हैं। या फिर स्थानीय भाषा को अच्छे तरीके से समझते हैं। इस को ध्यान में रखकर स्थानीय भाषाओं में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

यात्रियों से सरकार ने की अपील

चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से सरकार ने अपील की है कि वो पूरी तैयारी के साथ ही यात्रा पर आएं। यात्रा में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें।

इसके साथ ही सरकार ने ये भी अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले यात्री अपने शरीर को यात्रा के वातावरण के अनूकूल बनाएं। अगर यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबधी दिक्कत होती है तो नजदीकी चिकित्सा इकाई से संपर्क करें।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top