उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी और लेखपाल) भर्ती परीक्षा का डीवी एडमिड कार्ड जारी कर दिया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।
जारी हुआ UKPSC पटवारी, लेखपाल डीवी एडमिट कार्ड
UKPSC ने राजस्व उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में योग्य रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी पटवारी, लेखपाल के दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
आधिकारिक बेवसाइट पर कर सकते हैं चेक
उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आयोग की आधिकारिक psc.uk.gov.in पर जाना होगा। यहीं से उम्मीदवार एडमिट कार्ड की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
24 अप्रैल से होगा दस्तावेज सत्यापन और पीईटी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजस्व उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन और पीईटी के लिए तारीख तय कर दी है। जिसका आयोजन 24 अप्रैल से पांच मई तक दो पारियों में सुबह 9.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे तक किया जाएगा। डीवी राउंड के लिए कुल 1781 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
0 comments:
Post a Comment