
दिल्ली में घटित साक्षी हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड में भेजा गया है। वहीं साक्षी के परिजनों से मिलने के लिए कई नेता व अधिकारी उनके घर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा के सांसद हंसराज हंस ने मंगलवार को साक्षी के परिवार वालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने बड़ा बयान दिया। उन्होनें कहा कि मैं पीएम मोदी के आदेश पर यहां मिलने आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना से काफी दुखी है।
प्रधानमंत्री के आदेश पर आया हूं- सांसद
सांसद हंसराज हंस मंगलवार को साक्षी के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होनें कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के आदेश पर यहां आया हूं। पीएम ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करते । उन्होनें कहा कि इस मामले को लेकर हमने पुलिस से बातचीत की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पद में आते ही बेटी बचाओ का नारा दिया था। वहीं उन्होनें राजनीतिक पार्टियों को लेकर कहा कि लानत है ऐसी पार्टी पर जो इस वक्त पर भी सियासी रोटी सेंक रहे हैं।
हंसराज ने दिया 1 लाख का चेक
वहीं हंसराज ने कहा कि जिस दौरान साक्षी पर हमला हो रहा था उस दौरान सोसायटी के लोगों ने आरोपी को पकड़ा क्यों नहीं। वो लोग क्यों मूकदर्शक बनकर देखते रहे। उन्होनें कहा कि मुझे साक्षी की यह वीडियो देखकर बहुत तकलीफ हुई कि क्या यह हमारी संस्कृति है। उन्होनें परिवार को 1 लाख का चेक दिया। वही साक्षी की मां ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।
आरोपी दो दिन की रिमांड पर भेजा
बता दें कि पुलिस ने आरोपी साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर दिल्ली के बवाला थाने में रखा जिसके बाद पूछताछ की और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
0 comments:
Post a Comment