
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन क्षेत्र में अवैध धार्मिक स्थल को हटाने की कार्रवाई पर प्रशासन सख्त रवैया अपनाये हुए है। इसी क्रम में सोमवार को बिजरानी रेंज, आमडन्डा बीट के फूलताल ब्लाक स्थित थपली बाबा मजार को आज ध्वस्त किया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश जताया। पुलिस ने किसी तरह मौके पर जुडी भीड़ को शांत करवाया।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बनी मजार को किया ध्वस्त
मामले पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज रेंजर बिंदरपाल ने बताया की धार्मिक संरचना के धारणाधिकार की पुष्टि न होने के कारण मजार को अवैध मानते हुए पुलिस और प्रशासन के सहयोग से हटाया गया। पूर्व में टाइगर रिजर्व ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया था। स्वामित्व की पुष्टि न होने के कारण मजार को अवैध चिन्हित करते हुए हटा दिया गया।
150 साल पुरानी बताई जा रही मजार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ध्वस्त की गई मजार 120 से 150 साल पुरानी मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैन्य ने बताया कि अब स्थिति काबू में है। स्थानीय लोगों को शांत करवा दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment