
उत्तराखंड बोर्ड में 12 वीं में फेल होने से आहत छात्रा ने कीटनाशक खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
इंटर में फेल होने के कारण छात्रा ने खत्म की जिंदगी
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद उधम सिंह नगर से बुरी खबर सामने आ रही है। इंटर में फेल होने से नाराज छात्रा ने संदिग्ध हालात में कीटनाशक पी लिया।
जिसके बाद लड़की की हालत बिगड़ने के बाद परिजन उसे जसपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हायर सेंटर ले जाते समय तोड़ा दम
हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक भगवंतपुर गांव निवासी आकांक्षा (16) इंटरमीडिएट की छात्रा थी।
जिसका 25 मई को रिजल्ट आया था। जिसमें वो फेल हो गई थी। जिसके चलते वो परेशान चल रही थी। जिसके बाद उसने शुक्रवार को ये कदम उठा ली।
0 comments:
Post a Comment