national news

महाराष्ट्र के अकोला जिले के पुराने शहर में शनिवार बीती रात 11:30 बजे एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें दो से तीन लोग घायल हो गए।  इस घटना के बाद प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी है।

शहर में धारा 144 लागू

बता दें कि हिंसक झड़प का कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें दो समूह के सदस्यों को एक-दूसरे पर पथराव करते, वाहनों को क्षतिग्रस्त करते और सड़कों पर हंगामा करते हुए दिखाया गया है। अकोला जिले के कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने कहा कि हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी मोनिका राउत ने बताया कि इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है।

अकोला में हुई यह दूसरी घटना

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, राज्य के उप मुख्यमंत्री और अकोला जिले के संरक्षक मंत्री देवेंद्र फडणवीस स्थिति की निगरानी करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। अकोला के एसपी संदीप घुगे ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जिला कलेक्टर के आदेश पर अकोला शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। हाल के दिनों में अकोला में इस तरह की यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले अकोट फाइल इलाके में भी दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top