kedarnath dham

प्रदेश में चारधाम यात्रा चरम पर है। मौसम के खराब होने के बाद भी श्रद्दालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं जिस कारण केदारनाथ मंदिर को भक्तों के लिए 24 घंटे में से 22 घंटे तक खुला रखा जा रहा है।

22 घंटे तक खुल रहा केदारनाथ

बाबा केदार के धाम केदारनाथ 22 घंटे तक खुल रहा है। ये फैसला मंदिर में भक्तों की भीड़ के बढ़ने के कारण लिया गया है। केदारनाथ धाम में भक्तों को 22 घंटे गर्भगृह के दर्शन कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन पूजा भी जारी है।

एक हफ्ते में 20 हजार से ज्यादा भक्त कर रहे दर्शन

केदारनाथ धाम में एक हफ्ते में 20 हजार से ज्यादा भक्त दर्शन कर रहे हैं। यात्रा को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो गया। यात्रा शुरू होने के समय से ही लगातार धाम में मौसम खराब हो रहा है। इसके बावजूद धाम में पिछले साल से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

अब तक 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए दिन पर दिन भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक हफ्ते से हर दिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। अब तक धाम में 6 लाख 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

मंदिर परिसर में क्षमता से अधिक भीड़ के कारण केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर भी रोक लगा दी गई है। केदारनाथ के लिए तीन जून तक पंजीकरण पर रोक लगाई गई है।

धाम में बढ़ रही तीर्थयात्रियों की भीड़

केदारनाथ धाम में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। जिसके कारण पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही भीड़ बढ़ने से यात्रा मार्गों पर घंटों जाम लग रहा है। जिससे निजात पाने के लिए तीर्थयात्री रोक-रोक कर आगे भेजे जाएंगे। सीमित संख्या में ही यात्रियों को आगे भेजा जाएगा।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top