national news

ग्रेटर नोएडा से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक चार साल के बच्चे के लिए एक छोटी सी टॉफी ही उसकी जान की दुश्मन बन गई। बच्चे ने जब टॉफी खाई तो टॉफी उसके गले में अटक गई जिस कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

गले में अटकी टॉफी तो रूकी सांस

जानकारी के अनुसार मामला रबुपूरा इलाके का है। जहां सानियाल नाम का 4 साल का बच्चा जिसने अपने दादा से टॉफी दिलाने की जिद की जिसके बाद उसके दादा ने उसे टॉफी दिलाई और जब सानियाल ने टॉफी खाई तो वो उसके गले में अटक गई जिस कारण उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

माता-पिता के सामने तोड़ा दम

वहीं बच्चे की हालत बिगड़ती देख उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले गए इस दौरान बच्चे के गले से आवाज नहीं निकल रही थी और दर्द में तड़पने के कारण उसके आंखो से आंसू निकल रहे थे। वहीं जब डॉक्टर ने बच्चे का इलाज करना शुरू किया तो उस दौरान बच्चे ने अपने प्राण त्याग दिए। वहीं बेटे को अपने सामने मरते देख माता पिता बेसुध है। बता दें कि सानियल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसकी मौत के बाद पूरे घर में मातम है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top