तस्करी

हरिद्वार में एक बार फिर से पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक बदमाश घायल हो गया।

पुलिस और गौ तस्करों में फिर हुई मुठभेड़

प्रदेश में गौ तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच हरिद्वार में एक बार फिर से पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिलेभर में चल रही है चेकिंग

इस घटना के बाद से फरार बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग चल रही है। पुलिस जिलेभर में गौकशी को रोकने और फरार बदमाश की तलाश के लिए चेकिंग कर रही है। बॉर्डर से लेकर सभी मुख्य मार्गों पर चेकिंग कर वाहनों को खंगाला जा रहा है।

पथरी थाना क्षेत्र की है घटना

मिली जानकारी के मुताबिक घटना थरी थाना क्षेत्र की है। जहां पुलिस को आधी रात को सूचना मिली कि जंगल के अंदर गोकशी की तैयारी चल रही है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंचकर इलाके को खंगाला शुरू किया।

इसी बीच दो लोग गौकशी करते हुए पाए गए। पुलिस ने जैसे ही उनकी घेराबंदी शुरू की वैसे ही बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा भागने में कामयाब हुआ।





2 comments:

  1. UTTARAKHAND POLICE KI MAA KI CHOOT !

    THESE RAAANDS AND PAHADI MADARCHODS CANNOT GET THEIR DICKS UP AND BANG THEIR RANDI WIVES AND DAUGHTERS !

    WILL THESE RAANDS SAVE GAU MATA ??

    THEY ARE KAFFIR MADARCHODS !

    SAMPLE YOGESH DUTT PANDOO POLICE MADARCHOD
    AK JOSHI PANDOO POLICE MADARCHOD
    RS RANA PANDOO POLICE MADARCHOD
    SUNIL NEGI PANDOO POLICE MADARCHOD

    UKD MADARCHOD POLICE HQ DESERVES TO BE NUKED OUT


    ReplyDelete
  2. WHAT IS THE GAUMATA

    OR KALI MATA OR DURGA MATA ? THEY ARE NECRO RANDIS !

    GADWALI MADARCHODS HAVE TO 1ST CURE THEIR LIMPDICKS AND THEN PRAY TO RANDI MAIYA AND GAU MAIYA

    ReplyDelete

See More

 
Top