
देहरादून में अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जबकि दूसरा व्यक्ति घर पर ही बिजली का पंखा बंद करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत
पहली घटना तपोवन आमवाला की है। तपोवन में एक माकन का निर्माण चल रहा था। मकान के पास से ही हाईटेंशन की लाइन गुजर रही थी। मकान में फारुख निवासी तपोवन बिजली फिटिंग का काम कर रहा था। इस दौरान पर्दे का डंडा अचानक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे फारुख करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। फारुख को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिजली का पंखा बंद करते समय हुआ हादसे का शिकार
दूसरी घटना नालापानी रोड की है। मनोज थापा (38) निवासी नालापानी मंगलवार रात टेबल फैन बंद कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दोनों ही शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों ही शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से ही दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
RESULT OF PAHADI BUDHEEE AND PAHADEE LIMPDICK
ReplyDelete