
कर्नाटक में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवमोगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पिछले कई समय से झूठ फैलाने का काम कर रही है।
किसानों का मुद्दा उठाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान किसानों को लेकर किए गए कार्यों की बात कही। उन्होनें जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले सुपारी पर न्यूनतम आयात मूल्य 100 रुपए प्रति किलो था, जिसे हमने बढ़ाकर 350 रुपए प्रति किलो कर दिया है। वहीं बड़े बड़े संकट के बाद भी हमने देश में फर्टिलाइजर की कमी नहीं होने दी। रूस- यूक्रेन युद्ध के चलते फर्टिलाइजर की कीमतें बढ़ीं लेकिन उनकी सरकार ने इसका बोझ किसानों पर नहीं पड़ने दिया।’
आज बेटियां स्कूल जा रही हैं- पीएम मोदी
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस की सरकारों के दौरान हमारा कृषि निर्यात बहुत सीमित था लेकिन आज भारत का कृषि निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कांग्रेस शासन में बेटियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को पीछे धकेल दिया गया लेकिन भाजपा ने इसके खिलाफ अभियान चलाया और आज ज्यादा से ज्यादा बेटियां स्कूल जा रही हैं।’
कांग्रेस बोलती है झूठ- पीएम मोदी
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस सफेद झूठ बोलती है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने कहा है कि वो अगले पांच सालों में दस लाख नौकरी देने का वादा कर रही है जो कि झूठा वादा है। वहीं उन्होनें कांग्रेस सरकार पर भाजपा सरकार के बढ़ाए गए निवेश को खत्म करने का भी आरोप लगाया है।
आस्था के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आस्था के मुद्दे को लेकर भी घेरा। उन्होनें कहा कि भाजपा पुरानी संस्कृति, विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचा रही है जबकि कांग्रेस इसमें बी राजनीति कर रही है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने हमारी आस्था, आध्यात्म के हर प्रतीक को या तो बहाल किया है या फिर विवादों में रहने दिया है।
0 comments:
Post a Comment