
पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट किया है। उनके इस ट्वीट के बाद अब यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उन्होनें अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तानी अभिनेत्री का पीएम के खिलाफ ट्वीट
पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी के खिलाफ बातें लिखी है। उन्होनें लिखा कि “किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे भारतीय पीएम और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी है। वे मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। भारतीय अदालतों स्वतंत्र होने का दावा करती है, ऐसे में मुझे यकीन है कि भारतीय सर्वोच्च न्यायलय मुझे न्याय दिलाएगा।”
आप ट्वीट कैसे कर रही है- दिल्ली पुलिस
वहीं दिल्ली पुलिस ने भी सहर शिनवारी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जवाब देकर कहा- “हमें डर है कि पाकिस्तान में अभी भी हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है। लेकिन हम यह जानना चाहेंगे कि पाकिस्तान में जब इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही है?”
सहर शिनवारी हुई जमकर ट्रोल
बता दें कि अब यूजर्स भी सहर शिनवारी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जैसे ही तेजी से उनका ट्वीट वायरल हुआ तो यूजर्स भी उन्हें जवाब देने लगे। यूजर्स लिख रहे हैं कि “पाकिस्तान को भारत में मिला लेंगे और तुमको चीन भेज देंगे।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा- “तुम ऑनलाइन ट्वीट कर रही हो और ऑनलाइन लिंक नहीं ढूंढ पा रही हो। गुगल कर लो।” वहीं अन्य यूजर ने लिखा- “तुम यूपी पुलिस को क्यों नहीं कॉल करती हो? वे ऊब चुके हैं और कुछ नया तलाश रहे हैं। एक बार उत्तर पुलिस को भी सेवा का मौका दो।”
0 comments:
Post a Comment