
डिजिटल प्लेटफार्म हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। अब लोग थिएटर में नहीं बल्कि OTT प्लेटफार्म पर ही फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार करते है। बड़ी से बड़ी मूवी OTT पर रिलीज़ की जा रही है। इसके साथ ही अजय देवगन और शाहिद कपूर जैसे बड़े बड़े स्टार्स भी OTT की तरफ कदम बढ़ा रहे है।
अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है। सलमान खान ने OTT प्लेटफार्म जी5 के साथ एक एक्सक्लूसिव सैटेलाइट राइट्स की डील साइन कर ली है। ये डील 5 साल की है। जो इस साल जनवरी से शुरू हो गई है।
जी5 पर रिलीज़ होगी सलमान की फिल्म
खबरों की माने तो इस डील के तहत किसी का भाई किसी की जान पहली फिल्म होगी जो OTT पर रिलीज़ की जाएगी। बता दें फिल्म का एक डिस्टीब्यूटर जी भी था। सलमान की फिल्म राधे भी ज़ी पर ही रिलीज़ की गई थी। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। जिस वक्त फिल्म OTT पर रिलीज़ की गई थी। तो पहले दिन सर्वर क्रैश हो गया था।
फिल्म टाइगर 3 नहीं होगी डील का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान की टाइगर 3 इस डील का हिस्सा नहीं है। खबरों के मुताबिक यशराज फिल्म्स पहले से ही दूसरे OTT प्लेटफॉर्म से डील साइन कर चुका है। हालांकि डील कितने की हुई है। इस बात की जानकारी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। खबरों की माने तो इससे पहले सलमान ने ऐसी ही डील 400 से 500 करोड़ रुपये की थी।
फैंस कर रहे फिल्म का इंतजार
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा कलेशन नहीं कर पाई। फिल्म में सलमान के अलावा राघव जुयाल, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, जस्सी गिल, शहनाज गिल, भूमिका चावला जैसे अभिनेता शामिल है। सलमान के फैंस फिल्म का OTT पर रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
0 comments:
Post a Comment