national nes

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक मे कांग्रेस सरकार की पहली बैठक के बाद कुछ ही घंटो में उनके द्वारा किए गए वादे लागू कर दिए जाएंगे। उन्होने कांग्रेस की जीत को जनता की जीत बताया है। उन्होनें कहा कि  कर्नाटक के लोगों ने भाजपा की नफरत और भ्रष्टाचार को हरा दिया है। 

मोहब्बत जीती और नफरत हारी

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस को जीत इसलिए मिली क्योंकि उसके साथ सच था और गरीब लोगों का समर्थन था। वहीं भाजपा के पास पैसा, ताकत और पुलिस है। लोगों ने भाजपा के भ्रष्टाचार और नफरत को हरा दिया। अपनी पदयात्रा के दौरान मैंने कहा था कि मोहब्बत जीतेगी और नफरत हारेगी। 

राहुल ने बताया जीत का कारण

राहुल गांधी ने चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया में कांग्रेस की जीत पर काफी कारण बताए गए लेकिन कांग्रेस गरीबों, कमजोर तबके और पिछड़े वर्ग, दलितों और आदिवासियों के साथ खड़ी रही, जिसकी वजह से उसे जीत मिली। 

कांग्रेस ने किए ये वादे

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पांच गारंटी योजना का वादा किया था। जिनमें सभी परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की हेड महिलाओं को 2000 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद , हर बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त देने, सभी बेरोजगार स्नातक युवाओं को हर महीने 3000 रुपए की आर्थिक मदद और सभी बेरोजगार डिप्लोमा धारक युवाओं को 1500 रुपए की अर्थिक मदद देने और सभी महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का वादा शामिल है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top