national news

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बार- बार खुद को निर्दोष बता रहे हैं। वहीं अब 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को चुनौती दी है। उन्होंने बृजभूषण को नार्को टेस्ट कराने और खुद को निर्दोष साबित करने की चुनौती दी है।

नार्को टेस्ट कराएं बृजभूषण- साक्षी मलिक

साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को चुनौती दे दी है। उन्होनें कहा है कि अगर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण को सात पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद बेगुनाह साबित होने का भरोसा है, तो वह लाई डिटेक्टर नार्को टेस्ट करवाएं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्षी ने कहा

साक्षी मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई जहां उन्होनें कहा कि – मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट लेने की चुनौती देती हूं। हम भी जांच कराने को तैयार हैं। सच्चाई सामने आने दीजिए कि कौन दोषी है और कौन नहीं। वहीं, 2021 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया ने कहा- हम चाहते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं आईओए के एड-हॉक पैनल के तहत हों। अगर बृजभूषण किसी भी तरह से इसके कार्यक्रमों में शामिल हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे।

गुरुवार को काली पट्टी बांधेंगे पहलवान

वहीं सभी पहलवानों ने गुरुवार को बृजभूषण के खिलाफ जांच की धीमी प्रक्रिया का विरोध करने के लिए काली पट्टी बांधने का भी फैसला किया। धरने पर बैठे पहलवान एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने के आरोप में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top