dehradun news

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवक ने इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ने वाली युवती को अश्लील फोटो भेज कर पैसे की मांग की। रुपए न देने पर आरोपी युवक ने फोटो इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए युवती की फोटो दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दी।

छात्रा ने दी पुलिस को तहरीर

मामले में बदरिया गांव निवासी मसूरी की रहने वाली एक छात्रा ने राजपुर पुलिस को तहरीर दी। छात्रा ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात मोहम्मद राशिद से हुई है। आरोपित ने पहले तो युवती से आम बातचीत की। इसके बाद आरोपी मोहम्मद राशिद उसे अश्लील तस्वीरें भेजने लगा। बाद में आरोपित ने उसे 14 हजार भेजने की डिमांड की।

रिश्तेदारों को भेजी युवती की तस्वीर

आरोपित ने युवती को धमकाया की अगर उसने रकम नहीं दी तो उसकी तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भेज देगा। इस दौरान युवती ने उसे 6000 रुपए दिए। पूरे पैसे ना मिलने पर आरोपी युवक ने युवती की तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भेज दी।

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपित मोहम्मद राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।





2 comments:

  1. CHAMMIYA SAVITA DHOBAL KO BHEJ DO BHAI

    YOGESH DUTT KI MAIYA KO BHEJO

    ReplyDelete
  2. UTTARAKHAND PANDOO POLICE SAVITA DHOBAL KO DHANGE PE LAGAOA BHAI

    ReplyDelete

See More

 
Top