dead body

काशीपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

परिजनों ने की वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

घटना के बाद मृतक युवक गोपाल विश्वास (19) पुत्र महानंद विश्वास निवासी पच्चावाला स्थित बंगाली कॉलोनी के परिजनों और ग्रामीणों ने कुंडेश्वरी चौकी पहुंचकर जाम लगाने का प्रयास किया। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों को मुश्किल से समझा बुझाकर शव अंतिम संस्कार के लिए भेजा। घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है।

शव को चौकी के बाहर ले जाकर की सड़क जाम

युवक पुरेवाल स्टोन क्रशर से काम कर घर लौट रहा था। इस दौरान जुड़का नंबर एक की टंकी के पास अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। परिजनों ने मंगलवार दोपहर आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग लेकर शव को लेकर कुंडेश्वरी चौकी लेकर पहुंचे।

अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ग्रामीणों और परिजनों ने कोतवाली के बाहर सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। इस दौरान चौकी प्रभारी विनोद जोशी के समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने पर ग्रामीण वापस लौटे। बता दें मृतक के जीजा राहुल बैरागी ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top