national news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के बल्लारी के म्युनिसिपल हाई स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें विधानसभा चुनाव के लिए जनता से जहां चुनावी वादे किए तो वहीं पीएम ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म  का भी जिक्र किया। इस दौरान वो कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आए।

आतंकी प्रवृत्तियों के साथ खड़ी कांग्रेस- पीएम

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्म आतंकी साजिशों को लेकर बनाई गई है। इसके जरिए आतंकवाद के खौफनाक और असली चेहरे को बेनकाब किया गया है। अब कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ बनी इस फिल्म का विरोध कर रही है। वे आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है।

भाजपा आतंकवाद के खिलाफ है कठोर- पीएम मोदी  

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे ज्यादा जरूरी है। साथ ही कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है। भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top