शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक भारत में 4 और 5 मई को हो रही है। ऐसे में कई विदेश मंत्री के भारत पहुंचने का दौर जारी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा पहुंच गए हैं। गोवा पहुंचने पर वे काफी उत्साहित नजर आए।

बैठक से पहले विदेश मंत्री बिलावल ने कहा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने गोवा पहुंचने से पहले कहा कि बैठक में भाग लेने का मेरा निर्णय एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा के लिए तत्पर हूं। 

सबसे युवा मंत्री है बिलावल भुट्टो

बता दे कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के 34 साल के बेटे बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के सबसे युवा मंत्रियों में से एक हैं। बिलावल का जन्म 21 सितंबर 1988 में पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश से पूरी की। 27 अप्रैल 2022 को बिलावल मुल्क के 37वें विदेश मंत्री नियुक्त किए गए। वो जिस पार्टी में हैं, उसे ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’ कहते हैं। विदेश मंत्री के रूप में बिलावल अब पहले भारत दौरे पर आए हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top