
पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर उनकी गिरफ्तारी हुई है।
पाक रेंजर्स ने किया गिरफ्तार
बता दें कि पाक रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया है। इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर से उन्हें पकड़ा गया और वहीं से उनकी गिरफ्तारी की गई है। कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। बता दे कि जिस दौरान इमरान खान को गिरफ्तार किया जा रहा था उस दौरान उनके काफी समर्थक कोर्ट के बाहर मौजूद थे। वहीं जब गिरफ्तारी होने लगी तो समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की ।
वकील पर हमला
बताया जा रहा है कि इमरान खान के वकील पर भी हमला किया गया है। वकील को चोेटें आई हैं। वहीं उनके समर्थकों की भी पिटाई की गई है। इमरान खान की इस्लामाबाद कोर्ट में पेशी थी जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पिछले काफी दिनों से पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाह रही थी और आज कोर्ट में पहले से ही पुलिस ने वहां घेरा बनाया था जिसके बाद पुलिस ने इमरान खान को गिरफ्तार किया है।
हाल ही में दिया था हत्या का बयान
बता दे कि इमरान खान ने हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होनें कहा था कि मेजर जनरल उनकी हत्या करने की कोशिश कर रहे है। हालांकि इस बयान के बाद पाकिस्तान की सेना ने उन्हें फटकार लगाई थी।
100 से ज्यादा मुकदमें दर्ज
बता दे कि पूर्व पीएम इमरान खान के ऊपर 100 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। हत्या, धमकानें जैसे कई मामलों में इमरान खान को लेकर कई दिनों से पुलिस उनकी गिरफ्तारी करना चाह रही थी। वहीं आज भारी संख्या में सेना के जवानों ने आकर उन्हें गिरफ्तार किया।
वहीं पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी पर उनकी पार्टी ने समसनीखेज दावा किया है। पार्टी का कहना है कि इमरान खान को अगवा किया गया है। उन्हें गर्दन पकड़कर अगवा किया।
0 comments:
Post a Comment