AFEEM KI KHETI NASHT UTTARKASHI

उतरकाशी पुलिस जनपद में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत जनपद में नशे को जड़ से ख़त्म करने के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई है। नशे की जड़ पर लगातार प्रहार करते हुए भटवाडी क्षेत्र में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बड़े भू-भाग पर पैदा की गई अफीम व भांग की खेती को नष्ट किया।

नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस का अभियान जारी

जनपद में फल फूल रहे अवैध नशे के कारोबार प्रतिबन्धित अफीम, भांग, नशीले पदार्थों की खेती के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस ने सख्त रुख अपना रखा है। पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने बताया कि सीओ प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस टीम ने चौकी भटवाडी क्षेत्र मे बहुत बड़े भू-भाग पर उगाई गई प्रतिबन्धित अफीम व भांग को नष्ट किया है।

छापेमारी के बाद नष्ट की भांग की प्रतिबंधित खेती

पुलिस अधीक्षक ने बताया की गोपनीय जानकारी जुटाते हुए पुलिस टीम द्वारा भटवाडी प्रखंड़ में सारी गांव के ऊपर छानियों में (रोड से करीब 6-7 किमी पैदल) जाकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा करीब 32 नाली (0.704 हेक्टेयर) भू-भाग पर पैदा की गई अफीम लगभग 63 नाली भू-भाग (1.386 हेक्टेयर) भू-भाग पर उगाई गई भांग की प्रतिबंधित खेती नष्ट की गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की जमीन के रिकार्ड व फसल की पैदावार करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा सम्बंधित ग्राम प्रहरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रहरी पद हटा दिया है व ग्राम प्रधानों को इसे लेकर चेतावनी भी दी गई है।

12 भू-स्वामियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की एक से दो सप्ताह के भीतर हमारी टीम ने करीब 180 नाली भू-भाग पर पैदा की गई अफीम और लगभग 60 नाली भू-भाग पर भांग की खेती को नष्ट किया है। इसके अलावा दो पर मुकदमा दर्ज और 12 भू-स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जबकि स्मैक के दो मामलों में 16.50 ग्राम स्मैक के साथ दो और 506 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top