jila kisan yuniyan

राजधानी देहरादून में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन और आरोपी सांसद ब्रजभूषण सरन सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बीकेयू ने धरना प्रदर्शन किया। ये धरना जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर दिया गया।

ब्रजभूषण की गिरफ्तारी के लिए दून में प्रदर्शन

राजधानी देहरादून में भी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

ब्रजभूषण सरन सिंह की गिरफ्तारी की मांग

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने महिला पहलवानों को समर्थन देते हुए यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद ब्रजभूषण सरन सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। यूनियन के अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर ने कहा कि यूनियन खिलाड़ियों का पूर्ण समर्थन करती है।

जिलाधिकारी के के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

उन्होंने डीएम के माध्यम भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने आरोपी ब्रजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी की ऐसा नहीं होने कि स्थिति में यूनियन अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होंगे।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top