JAWAAN1

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर काफी चर्चा में है। एटली कुमार द्वारा फिल्म का निर्देशन किया जा रहा है। फिल्म में शाहरुख के साथ विजय सेतुपति और नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं।

शाहरुख़ ने फिल्म की रिलीज़ डेट का किया खुलासा

काफी दिनों से फिल्म को लेकर खबरें आ रही है। फिल्म की रिलीज़ डेट लगातार चेंज हो रही है। पहले मेकर्स द्वारा फिल्म को दो जून में रिलीज़ किया जा रहा था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म दो जून को रिलीज़ नहीं की जाएगी।

इन सब खबरों के बीच अब खुद शाहरुख़ खान ने रिलीज़ डेट पर अपडेट दिया है। सोशल मीडिया पर शनिवार को शाहरुख़ ने फिल्म की क्लिप दिखाई और साथ ही रिलीज़ डेट का खुलासा भी किया।

इस दिन होगी रिलीज

शाहरुख़ ने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया गया था। फिल्म जून की बजाय 7 सितम्बर को रिलीज़ की जाएगी। रिपोर्ट्स की माने तो किंग खान बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सोलो रिलीज़ करना चाहते है।

उन्होंने फिल्म को प्रभास की सलार से पहले रिलीज़ करने की बात एटली से भी की। अभिनेता की हिसाब से  सितंबर का महीना फिल्म के लिए काफी अच्छा समय है।

किंग खान वर्क फ्रंट

हाल ही में शाहरुख़ खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। इसके साथ फिल्म बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। दुनिया भर में भी फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

शाहरुख़ फिल्म ‘जवान’ के बाद ‘डंकी’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में किंग खान के अलावा तापसी पन्नू भी है। फिल्म को साल के आखिर में दिसंबर में रिलीज़ करने की योजना है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top