electricity bill

उत्तराखंड में आम जनता के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अब प्रदेश में हर महीने उपभोक्ताओं को बिजली का बिल मिलेगा। जबकि अब तक उपभोक्ताओं को बिजली का बिल हर दो महीने में मिलता था।

अब हर महीने मिलेगा बिजली का बिल

प्रदेश में अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली का बिल मिलेगा। इस से पहले प्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को दो महीने में बिजली का बिल मिलता था। इस संबंध में विद्युत नियामक आयोग के दिशानिर्देश पर यूपीसीएल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

पहले चरण में यहां दिए जाएंगे एक महीने में बिल

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं को मासिक आधार पर बिलिंग करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद ये आदेश जारी किए गए हैं। हर महीने बिजली के बिल दो चरणों में दिए जाएंगे।

जिसमें पहले चरण में विद्युत वितरण खंड नगरीय काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, हरिद्वार, खटीमा, विद्युत वितरण खंड प्रथम रुद्रपुर के अधीन चार किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल दिए जाएंगे।

जुलाई से सभी उपभोक्ताओं को हर महीने मिलेगा बिल

प्रदेश मार्च 2023 में जिन उपभोक्ताओं की बिलिंग की गई थी उन उपभोक्ताओं की अगली बिलिंग दो महीने के आधार पर ही की जाएगी। इसके साथ ही जिनकी बिलिंग अप्रैल में की गई है।

उनकी जून में दो महीने की बिलिंग की जाएगी।जिसके बाद जुलाई से सभी उपभोक्ताओं को एक महीने के आधार पर बिल दिया जाएगा।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top