
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चारधाम में और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह तो धूप खिली रहती है। लेकिन दोपहर बाद मौसस करवट ले रहा है। आज दोपहर बाद भी मौसम ने करवट ली है। केदारनाथ धाम में दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई है। जबकि प्रदेशभर में पहाड़ से लेकर मौदन तक बादल छाए हुए हैं।
केदारनाथ धाम में शुरू हुआ बर्फबारी
बाबा केदार के धाम केदारनाथ में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है। जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह धूप खिली थी को कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं।
पहाड़ से लेकर मैदान तक छाए हुए हैं बादल
ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रह है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं। जिससे मौसम सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज वर्षा-बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार हैं। जबकि निचले इलाकों में तेज बौछारों के साथ ही आंधी चलने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ ने दी दस्तक
रविवार को राजधानी दून में धूप खिली थी। लेकिन दोपहर बाद बादल मंडराने लगे थे। सोमवार को भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अरब सागर से उठने वाला ताजा पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान की ओर से बढ़ते हुए उत्तराखंड समेत आसपास के राज्यों में दस्तक दे चुका है। जिसके चलते अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रहने के असार हैं।
0 comments:
Post a Comment