national news

नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले कई तरह के वार पलटवार राजनीतिक गलियारों में देखने को मिल रहे हैं। वहीं अब इसी घमासान के बीच राष्ट्रपति की जाति का जिक्र कर भड़काउ बयान संसद भवन के उद्घाटन पर देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

राष्ट्रपति की जाति का किया जिक्र

बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन विपक्ष के नेता राष्ट्रपति के हाथों कराना चाहते हैं। जिसे लेकर कई विपक्ष के दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार भी किया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कुछ अन्य नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का जिक्र करते हुए भड़काऊ बयान दिया था जिसका उनपर आरोप लगा है और इन नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

भड़काऊ भाषण देने का आरोप

अरविंद केजरीवाल व खरगे सहित अन्य नेताओं पर नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर बात करते हुए यह भड़काऊ भाषण देने की शिकायत दर्ज हुई है। इन नेताओं पर राजनीतिक हितों के लिए ऐसे बयान देकर दो समुदायों/समूहों के खिलाफ दुश्मनी पैदा कराने और भारत सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा कराने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं अब मामले में आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई गई है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top