
शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थी। जिस पर विराम लगाते हुए शासन ने विभाग में बंपर तबादले किए हैं।
शिक्षा विभाग में बंपर तबादले
शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं। शासन ने समग्र शिक्षा अभियान के उप राज्य परियोजना निदेशक जीतेंद्र सक्सेना को रुद्रप्रयाग और उप शिक्षा निदेशक नागेंद्र बर्तवाल को नैनीताल जिले का जिला शिक्षाधिकारी बनाया है। जबकि जीतेंद्र की तैनाती डीईओ बेसिक और नागेंद्र की डीईओ माध्यमिक के पद पर की गई है।
तीन महीने की बाध्य प्रतीक्षा के बाद मिली तैनात
शासन ने शिक्षा विभाग में जिन अफसरों को शासन ने इधर से उधर किया है उनमें से ज्यादातर को तीन महीने के इंतजार के बाद तैनाती मिली है। उप शिक्षा निदेशक नागेंद्र बर्तवाल का तबादला शासन ने डीईओ बेसिक नैनीताल के पद पर तबादला किया था। लेकिन वो इस पद पर पदभार ग्रहण नहीं कर पाए थे। अब इन्हें इसी जिले में डीईओ माध्यमिक के पद पर भेजा गया है।
14 अधिकारियों के हुए हैं तबादले
शासन ने 14 अधिकारियों के तबादले किए हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। देखें लिस्ट –


0 comments:
Post a Comment