
शादी में डिस्को पर हर कोई डांस करता है। लेकिन तमंचे पर डिस्को लोगों को भारी पड़ जाता है। हरिद्वार से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक युवक को तमंचे पर डिस्को करना भारी पड़ गया।
तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ गया भारी
अक्सर लोग अवैध हथियारों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दबंगई दिखाते हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है।
जहां एक युवक ने तमंचे के साथ डिस्को कर रहा था। युवक सोशल मीडिया के लिए इसका वीडियो भी बना रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने इस युवक पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने उतारी युवक की दबंगई
हरिद्वार में लक्सर क्षेत्र के ग्राम खेडी़ खुर्द में शादी समारोह में एक युवक तमंचा लहराने और तंमचे को लेकर डिस्को कर आम जनता को डरा कर दबंगई दिखाने की कोशिश की।
इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दे दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसकी दबंगई उतार दी।
पुलिस ने आरोपी का किया चालान
अवैध हथियारों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दबंगई दिखाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त रुख अपनाते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में हरिद्वार में शादी समारोह में तमंचा लहराने वाले और लोगों में भय का माहौल बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment