national news

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में बम फटने की जानकारी सामने आई हैं। मणिपुर के सैतान गांव में बम को डिफ्यूज करते समय असम रायफल्स का एक जवान इसकी चपेट में आने से घायल हो गया। 

सैतान गांव में फटा बम

बताया जा रहा है कि मणिपुर के सैतान गांव में बम घटने की घटना हुई। बम को जमीन में गाढ़ा गया था। इस दौरान जब असम राइफल का जवान बम को डिफ्यूज कर रहा था उस दौरान बम फट गया और जवान को मामूली चोटें आई है।

गोलीबारी में पुलिसकर्मी की हुई थी मौत

इस घटना के एक दिन पहले बिष्णुपुर जिले के तेरा खोंगफंगबी के पास एक संदिग्ध उग्रवादी द्वारा गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना के जवान दोनों मिलकर क्षेत्र से उग्रवादियों को खत्म करने का कार्य कर रहे हैं। 






0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top